राम रहीम केस: हनीप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, छापेमारी जारी
राम रहीम की बेटी हनीप्रीत कौर और डेरा प्रवक्ता आदित्य इन्सां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी और देशद्रोह का मामला दर्ज।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Sep 2017 11:07 AM GMT
हरियाणा पुलिस ने डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत कौर और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इन्सां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हनीप्रीत कौर और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इन्सां दोनों सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं हनीप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो गया है।
Lookout notice has been issued by the police against Honeypreet Insan confirms Panchkula DCP Manbir Singh #GurmeetRamRahimSingh
— ANI (@ANI) September 1, 2017
हनीप्रीत के खिलाफ पंचकुला में हिंसा को उकसाने और डेरा प्रमुख गुरमीत को कोर्ट से भगाने की साजिश रचने का आरोप है। खास बात यह है कि राम रहीम को दुष्कर्म मामले में सजा मिलने के बाद जब जेल भेजा गया था, उस दौरान हनीप्रीत भी उसके साथ गई थीं।
वह राम रहीम के साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद थी। मीडिया में जब आलोचना हुई तो हनीप्रीत को राम रहीम से दूर कर दिया गया। इसके बाद से ही हनीप्रीत गायब है।
हरियाणा पुलिस ने जो लुकआउट नोटिस जारी किया है, उसमें लिखा है कि पंचकुला में हुई हिंसा साजिश के तहत की गई थी। इसमें हनीप्रीत का भी हाथ है। सुनने में आ रहा है कि हनीप्रीत नेपाल के रास्ते विदेश भाग सकती है, इसलिए हनीप्रीत कौर और आदित्य इन्सां खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि कोर्ट पेशी के दौरान राम रहीम के बॉडीगार्ड ने उन्हें भगाने का प्रयास भी किया था, लेकिन पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।
हनीप्रीत ने राम रहीम सिंह की फिल्मों में एक्टिंग और डायरेक्शन भी किया करती थी। ‘एमएसजी 2 - द मैसेंजर’ और ‘एमएसजी - द वारियर लॉयन हार्ट’ में हनीप्रीत ने बाकायदा रेपिस्ट बाबा के साथ एक्टिंग की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story