रयान स्कूल केस: लोगों ने निकाला कैंडल लाइट मार्च, जताया आक्रोश
बच्चों के माता-पिता ने रयान इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन से पूछा कि सीसीटीवी कमरे क्यों बंद है?

हरियाणा के गुरुग्राम में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद आज लोगों ने रयान इंटरनेशनल स्कूल में कैंडल लाइट मार्च निकला।
कैंडल लाइट मार्च में कई बच्चों के माता-पिता और अन्य लोगों ने भाग लिया। मार्च के दौरान लोगों ने घटना के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठराया।
#Gurugram: Locals hold candle light march over murder of 7-year-old at premises of #RyanInternationalSchool. pic.twitter.com/NzRKsmAs4B
— ANI (@ANI) September 9, 2017
मासूम की मौत के विरोध में निकले गए इस कैंडल लाइट मार्च के दौरान बच्चों के माता-पिता ने रयान इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन से पूछा कि स्कूल में सीसीटीवी कमरे क्यों बंद है?
इस दौरान बच्चों के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रद्युम्न की मौत के लिए स्कूल की लापरवाही जिम्मेदार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App