Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चुनाव के दिन शराब बेचने व तस्करी करने के 3 अलग मामलों में शराब ठेकेदार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

440 बोतल देशी शराब, 51 बोतल अंगे्रजी शराब तथा 13 बोतल बीयर सहित कुल 504 बोतल शराब बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एक अल्टो गाडी जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गये आरोपियों में ठेका पर शराब बेचने वाले 2 कारिंदे व शराब ठेकेदार भी शामिल है।

अवैध शराब के केस में आया मंत्री कैलाश गहलोत के भाई का नाम
X
अवैध शराब (प्रतीकात्मक फोटो)

रविवार को पुलिस द्वारा ड्राई डे पर शराब बेचने व तस्करी करने के 3 अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गये है। जिनके कब्जे से 440 बोतल देशी शराब, 51 बोतल अंगे्रजी शराब तथा 13 बोतल बीयर सहित कुल 504 बोतल शराब बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एक अल्टो गाडी जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गये आरोपियों में ठेका पर शराब बेचने वाले 2 कारिंदे व शराब ठेकेदार भी शामिल है।

सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रबंधक पुंडरी सबइंस्पैक्टर दिदार सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक संजय कुमार व एचसी अमृत लाल की टीम रात्रीकालीन गश्त दौरान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के देशी व अंगे्रजी शराब ठेके चैक कर रहे थी।

जिसके दौरान गांव फरल का ठेका शराब देशी व अंग्रेजी खुला मिला, जिसके अंदर से कांऊटर पर बैठे दो सेल्समैन काबू किए गए। उनकी पहचान सोनू निवासी फरल व शेखर निवासी सुदकैन जिला जींद के रुप में हुई। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई के तहत ठेका में शराब जब्त करने लगी तो वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि मेरे ठेका से शराब क्यो उठा रहे हो, मैं ठेका से शराब नहीं ले जाने दूंगा।

कारिंदों ने बताया कि यह व्यक्ति शिवकुमार उर्फ शिब्बू हमारा ठेकेदार है, जिसके कहने पर हम मिलीभगत करके विधानसभा चुनाव के दौरान ठेका खोलकर शराब बेचते हुए पैसे कमाने की योजना थी। पुलिस द्वारा ठेका से 98 पव्वे, 31 अद्दे व 11 बोतल अंग्रेजी शराब, 13 बोतल बीयर तथा 392 बोतल देशी शराब सहित कुल 456 बोतल शराब बरामद की गई। थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर उपरोक्त तीनों अरोपी आरपी एक्ट 1951 की धारा 135 सी, तथा आईपीसी की धारा 186,188 व120बी तहत गिरफ्तार कर लिए गए।

एसपी ने बताया एक अन्य मामले में थाना गुहला अंतर्गत चौकी रामथली प्रभारी महेंद्र सिंह एएसआई व एचसी सुरेंद्र की टीम खरकां चौक खरकां मौजूद थी, जहां पर गांव रामथली की तरफ से आई संदिग्ध अल्टो एलएक्स कार नंबर पीबी11सीएम-2696 की जांच दौरान गाडी से दो पेटी ठेका शराब देशी बरामद हुई। चालक की पहचान जयकुमार निवासी कुराड के रुप में हुई। चुनाव आयोग के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत हरियाणा में ड्राई डे होने उपरांत शराब लेकर चलने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी को भादसं. व आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं तहत गिरफ्तार करते हुए कार जब्त कर ली गई।

तीसरे मामले मेंं थाना चीका के हैडकांस्टेबल शीशपाल, एचसी जोरा सिंह व सिपाही महाबीर सिंह की टीम सांयकालीन गश्त के दौरान खुशहाल माजरा सदरहेडी रोड पर मौजूद थी। पुलिस द्वारा गांव खुशहाल माजरा की तरफ से एक प्लास्टिक कट्टा लेकर पैदल आ रहे संदिग्ध सुरेंद्र कुमार निवासी बेगपुर के कब्जे से 24 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई। थाना चीका में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story