Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा: रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में राम रहीम समेत 4 दोषियों की सजा का ऐलान आज

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम समेत सभी चार दोषियों को पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट आज सजा सुनाएगी।

हरियाणा: रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में राम रहीम समेत 4 दोषियों की सजा का ऐलान आज
X

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम समेत सभी चार दोषियों को पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट आज सजा सुनाएगी।

जिसके मद्देनजर पंचकुला में सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं। फैसले से पहले सिरसा और रोहतक में धारा 144 लागू की गई है। सिरसा में सरकार ने सीआरपीएफ की 4 कंपनियों को तैनात किया है।

तकि कोई हिंसा न हो सके। पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने 11 जनवरी को बाबा राम रहीम, निर्मल, कुलदीप और किशन लाल का दोषी करार दिया था। कोर्ट ने सजा के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाबा राम रहीम इस समय दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। आज सभी दोषियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी।

हो सकती है उम्रकैद की सजा

कोर्ट ने राम रहीम और किशन लाल को आईपीसी की धारा 120बी, 302 का दोषी ठहराया। वहीं, कुलदीप और निर्मल को 120बी, 302 और आर्म्स एक्ट का दोषी ठहराया है। धारा 302 में कम से कम उम्र कैद और ज्यादा से ज्यादा फांसी की सजा हो सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story