Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जजपा ने उम्मीदवारों की पांचवीं-छठवीं लिस्ट की जारी, बिरेंद्र सिंह की पत्नी को उचाना कलां से चुनौती देंगे दुष्यंत चौटाला

जजपा की तरफ से गुरुवार देर रात पांचवीं और छठवीं सूची जारी की गई है। दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे।

जजपा ने उम्मीदवारों की पांचवीं और छठवीं लिस्ट की जारी, बिरेंद्र सिंह की पत्नी को उचाना कलां से चुनौती देंगे से दुष्यंत चौटाला
X
JJP Released 5th And 6th Candidates List, Dushyant Chautala Will Challenge Birendra Singhs Wife With Uchana Kalan

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Electon) के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) ने उम्मीदवारों की पांचवीं और छठवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची के मुताबिक जजपा के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) उचाना कलां (Uchana Kalan) विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। यहां उनका मुकाबला एक बार फिर भाजपा (BJP) की मौजूदा विधायक प्रेम लता (Prem Lata) से होगा।

छठवीं सूची में पानीपत सिटी से जय देव नौलथा, टोहाना से देवेंद्र सिंह बबली, फतेहाबाद से डॉ. विरेंद्र सिवाच, डबवाली से सबरजीत सिंह मसीता, आदमपुर से रमेश गोदारा जाखोड़, भवानी खेरा से राम सिंह वेद, सोहना से रोहताश खटाना और पुनहाना से इकबाल जेलदार को जजपा ने उम्मीदवार बनाया है।


जजपा ने इससे पहले उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में 13 नामों की घोषणा की।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story