तेज रफ्तार कार ने उजाड़ा परिवार, बाप-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत
झज्जर में तेज रफ्तार कार ने तीन जिंदगीयां छीन ली हैं। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें कार सवार महिला भी शामिल है।

झज्जर के बेरी इलाके में बेकाबू कार ने दो मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र और कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि बेरी निवासी रामबीर अपने बेटे मोहित के साथ बाइक से झज्जर जा रहा था। एक अन्य बाइक सवार बाघपुर निवासी देवेंद्र अपनी बेटियों को लेकर झज्जर जा रहा था। इसी दौरान लघु सचिवालय के नजदीक झज्जर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार मोहित की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, टक्कर मारने वाली कार में सवार महिला ने भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में देवेंद्र और उसकी बेटियां घायल हो गई। उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ। चौकी इंचार्ज रामपाल ने बताया कि पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App