व्यापारी के मकान से दिन दहाड़े लाखों के जेवर और नकदी चोरी
सोमवार को वह दोनों भाई किसी काम से दिल्ली गए हुए थे। उनकी पत्नियां घर पर ही मौजूद थी। सुनील की पत्नी ढाई बजे बाजार में कुछ सामान लेने के लिए गई थी और कुछ देर बाद 3 बजे दूसरे भाई की पत्नी भी बाजार में चली गई। घर को ताला लगा हुआ था।

टेक नगर स्थित एक मकान से चोर दिन दहाड़े लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर फरार हो गए। मकान मालिक जब वापस आया तो उन्हें चोरी का पता चला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता सुनील मित्तल ने बताया कि उसका भाई प्रदीप एक ही घर में परिवार सहित उनके साथ रहता है।
सोमवार को वह दोनों भाई किसी काम से दिल्ली गए हुए थे। उनकी पत्नियां घर पर ही मौजूद थी। सुनील की पत्नी ढाई बजे बाजार में कुछ सामान लेने के लिए गई थी और कुछ देर बाद 3 बजे दूसरे भाई की पत्नी भी बाजार में चली गई। घर को ताला लगा हुआ था।
जब वह बाजार से वापस आई तो चोरी हो चुकी थी। करीब चार बजे जब दोनों भाइयों की पत्नियां वापस घर पहुंची तो देखा कि मकान का गेट खुला हुआ है। कमरे के अंदर अलमारी खुली हुई थी और चाबी उसमें लगी हुई थी। पहली मंजिल पर बने कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।
चोर अलमारी के अंदर से मोनिका मित्तल की सोने की बाली, सोने की 6 चूड़ी 1 जोड़ी कानों की बालियां, 4-5 सोने की अंगूठियां, सोने की 2 गले की चेन, एक नथ, 2 सेट सोने के, तीन जोड़ी चांदी की पायल, 5 जोड़ी चांदी की चुटकी, 5 जोड़ी बच्चों के हाथों में डालने वाले कुंडल, एक कोका, 3 चांदी के झुंझुने और करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी साथ ले गए।
वहीं पहले फ्लोर पर बने कमरे में चोर पूजा मित्तल की अलमारी तोड़कर 4 सोने की चूड़ी, 2 सेट सोने के, चार अंगूठियां, दो जोड़ी कानों की बाली, 2 चेन सोने की, 2 सोने के सिक्के, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का एक गिलास 9, चांदी के 2 कोके, एक नथ, एक जोड़ी कुंडल, एक चांदी का झुंझुना व 22 चांदी के सिक्कों समेत करीब 11 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App