हरियाणा में दिन दहाड़े ज्वेलर को मारी गोली, तीन बदमाशों ने किया हमला
हरियाणा में ज्वेलर को दिन दहाड़े ज्वेलर को गोली मारी गई है। तीन नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान में घुसकर गोली मारी है। युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।

हरियाणा में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। हरियाणा के गुहला चीका में ज्वेलर को दिन दहाड़े गोली मारी गई है। ज्वैलरी की दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया है। जिससे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुहला चीक काे गांव मेंगड़ा में वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पर भागल गांव निवासी प्रिंस ज्वैलरी की दुकान चलाता था। 22 वर्षीय दुकानदार की हत्या के इरादे से सोमवार सुबह बदमाश पहुंचे। नकाबपोश बदमाशों ने घुसते ही युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां मारना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी की जांच की जा रही है। ताकि फुटेज से कुछ सबूत मिल सके।
लूट के इरादे से नहीं आए
पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बदमाश, युवक की हत्या करने के इरादे से पहुंचे थे। जबकि लूट करने का उनका कोई इरादा नहीं था। क्योंकि हत्या के बाद नकाबपोश बदमाशों ने सामान को हाथ नहीं लगाया। इसके अलावा गल्ले से भी कोई राशि नहीं लेकर गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App