जाटु खाप बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ाएगी, उठाएंगी पढ़ाई का सारा खर्च
बेटी बचाओ बेटी अभियान को आगे बढ़ाते हुए जाटु खाप 84 की मीटिंग का आयोजन किया गया।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 April 2015 12:00 AM GMT

कुरुक्षेत्र के जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिपली में एक होटल व कई दुकानों से सैंपल भरे हैं। टीम ने पिपली के एक होटल से 5, सेक्टर 2 स्थित डिर्पाटमेंटल स्टोर से 3 व लाडवा रोड स्थित मीट शॉप से एक सैंपल भरा है। टीम ने सभी सैंपलों को सील करके जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है।
Next Story