Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दुल्‍हनियां नहीं पहनेंगी लहंगा-चुन्‍नी, कुरीतियों को लेकर पंचायत ने लिए कई फैसले

इस पंचायत में निर्णय लिया गया लडकी अथवा लडका को देखने के लिए पांच आदमियों से अधिक नहीं जाएंगे

दुल्‍हनियां नहीं पहनेंगी लहंगा-चुन्‍नी, कुरीतियों को लेकर पंचायत ने लिए कई फैसले
X

हथीन. जाटव महासभा हथीन ने पंचायत का आयोजन कर समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में विचार-विर्मश कर सर्वसम्मति से कुछ निर्णयों पर सहमति की मोहर लगाई। पंचायत का आयोजन जाटव महासभा क्षेत्र हथीन के अध्यक्ष रामचन्द्र तंवर ने किया। जिसमें इलाके के जाटवों ने बढ चढकर भाग लिया। पंचायत का आयोजन सैंट पॉल कान्वेट पब्लिक स्कूल के प्रागंण में किया गया।

कई घंटे तक चली इस पंचायत में निर्णय लिया गया लडकी अथवा लडका को देखने के लिए पांच आदमियों से अधिक नहीं जाएंगे तथा लडकी और लडका को रोकने पर केवल 101 रूपये, एक जोडी कपडा, एक मिठाई का डिब्बा और एक सोने की अंगुठी ही दी जाएगी। विवाह पत्रिका पर केवल 101 रूपये दिए जाएंगे, लगन शगाई में केवल 11 आदमी जाएंगे और 1101 रूपये से अधिक लडके को नहीं देंगे व लगन-सगाई में एक जोडी कपडा, एक शॉफा, एक तिहल, लडकी को एक वस्तु तथा 10 रूपये प्रति व्यक्ति का सम्मान होगा।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानिए, सामाजिक बुराइयों को दूर करने को भी लिए फैसले -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story