आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के आवास और कार्यालयों पर की छापेमारी
आयकर विभाग ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के हिसार, आदमपुर और गुरूग्राम स्थित आवास और कार्यालयों पर छापेमारी की।

आयकर विभाग ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के हिसार, आदमपुर और गुरूग्राम स्थित आवास और कार्यालयों पर छापेमारी की। आयकर विभाग द्वारा उनके ठिकानों की तलाशी अभी भी जारी है।
Sources: Income Tax department is conducting searches at the residence and offices of Congress leader Kuldeep Bishnoi in Hisar, Adampur and Gurugram. #Haryana (file pic) pic.twitter.com/e4PSgpp1zQ
— ANI (@ANI) July 23, 2019
आयकर विभाग की कार्रवाई के बीच कुलदीप बिश्नोई की पत्नी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि हमारे आवास पर छापेमारी हुई है, पर कार्यकर्ताओं से निवेदन है घबराएं नहीं, साफ राजनीति की है और करते रहेंगे।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह करीब आठ बजे पुलिसकर्मियों के साथ आयकर विभाग की दो गाड़ियां आई। आयकर विभाग की टीम आदमपुर अनाजमडी स्थित भजन लाल कुलदीप सिंह की दुकान पर पहुंची। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई भी वहां पर मौजूद थे। आयकर विभाग की इस टीम ने भव्य बिश्नोई और उनके अन्य सदस्यों के मोबाइल भी स्विच ऑप करवा दिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App