हिसार में घरेलू झगड़े पर पति ने पत्नी-बेटी की बेरहमी से हत्या
हिसार में घरेलू झगड़े की वजह से गुस्साए पति ने अपनी पत्नी और बेटी को धारधार हथियार से बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी । आरोपी ने खुद घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

X
Priyanka KumariCreated On: 22 Dec 2019 11:08 AM GMT
हिसार में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही परिवार के लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घरेलू झगड़े की वजह से गुस्साए पति ने अपनी पत्नी और बेटी को धारधार हथियार से बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी । आरोपी ने खुद घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
साथ ही आरोपी श्रवण कुमार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना आजाद नगर के अमर एन्क्लेव के फेज एक में शनिवार सुबह को हुआ था।पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों से पत्नी समय पर खाना नहीं दिया करती थी और बेटी भी मां के पक्ष में बोला करती थी। इस बात पर तंग आकर दोनों की हत्या कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story