हरियाणा सरकार की अनदेखी से नाराज 100 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म, मांगे पूरी नहीं होने पर किया धर्म-परिवर्तन
हरियाणा के जिंद में 100 से भी ज्यादा दलित समुदाय के लोगों ने हिंदू धर्म को त्याग कर बौद्ध धर्म को अपना लिया हैं। दलितों का आरोप है कि राज्य सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की इसलिए मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

हरियाणा में एक बार फिर से दलित राजनीति जोर पकड़ने लगी है। पिछले दिनों हरियाणा में दलितों पर हुए हमलों के खिलाफ दलित समुदाय के लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दलितों ने एससी-एसटी एक्ट संरक्षण बिल में बदलाव की मांग के विरोध में धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी है।
आपको बता दे कि अकेले हरियाणा में रहने वाले 100 से भी ज्यादा दलित समुदाय के लोग हिंदू धर्म को त्याग कर बौद्ध धर्म को अपना चुके हैं। दरअसल हरियाणा के जिंद में पिछले 113 दिनों से दलित समुदाय के लोग झांसा गैंग रेप केस में दलितों पर हुए अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
Haryana CM had agreed to fulfill our demands on Mar 7. We gave an ultimatum on May 20 that we'll convert if CM doesn't fulfill our demands in a week. So we started march towards Delhi on 27 May & converted to Buddhism at Ladakh Bhavan there on June 2: Dinesh Khapad, Dalit leader pic.twitter.com/hiHjAHJgtu
— ANI (@ANI) June 4, 2018
जिनमें से 100 से भी ज्यादा लोग पहले ही समाज में दलितों की अनदेखी से नाराज होकर बौद्ध धर्म को अपना चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ दलित नेता दिनेश खापड़ का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 7 मार्च को ही हमारी सभी मांगों को मान लिया था।
#Haryana: After holding strike in Jind for 113 days, around 100 Dalits from the district converted to Buddhism as state government didn't fulfill their demands of ordinance in SC/ST Protection Act, CBI investigation in Jhansa gang-rape case, among others. pic.twitter.com/nDSLCtIe0c
— ANI (@ANI) June 4, 2018
यहीं नहीं दलित नेता ने हरियाणा सरकार को 20 मई तक अल्टीमेटम दिया था। दलित नेता का कहना है कि अगर राज्य सरकार हमारी मांगों को एक हफ्ते में पूरा नहीं करती है तो हम आगामी 27 मई को दिल्ली के लिए मार्च निकाला और दिल्ली के लद्दाख भवन में बौद्ध धर्म को अपनाया।
ये है दलितों की मांगे
- दलितों की मांग है कि सभी गैंगरेप मामलों की जांच सीबीआई के द्वारा कराई जाएं।
- ईश्वर हत्याकांड में परिवारवालों को नौकरी दी जाएं।
- जम्मू कश्मीर में शहीद हुए दलित समुदाय के परिवार वालों को नौकरी दी जाए।
- एसटी एससी एक्ट में अध्यादेश लाया जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App