हनीप्रीत के सरेंडर को लेकर बढ़ाई गई पंचकूला कोर्ट की सुरक्षा
फरार चल रही हनीप्रीत अब खुलकर मीडिया में आ गई है और अपनी सफाई दे रही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 Oct 2017 10:19 AM GMT
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत सिंह के समर्पण की संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा की पंचकूला कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हनीप्रीत अदालत में कभी भी समर्पण कर सकती है।
Moment we have info, we'll let you know. Our arrangements in this regard are active: Panchkula Police Comm. on if #HoneyPreet will surrender pic.twitter.com/OK23yoLr46
— ANI (@ANI) October 3, 2017
बता दें कि फरार चल रही हनीप्रीत अब खुलकर मीडिया में आ गई है और अपनी सफाई दे रही है। इसके साथ ही राम रहीम की दुलारी हनीप्रीत ने हरियाणा पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं।
हनीप्रीत की दलील है, 'डेरा प्रमुख को सजा मिलने के बाद मैंने जो कुछ भी किया, वो स्थानीय प्रशासन और कोर्ट की इजाजत से ही किया था इसमें मेरा क्या कसूर है। हेलिकॉप्टर से प्रशासन ही मुझे रोहतक ले गया था।'
इसके साथ ही हनीप्रीत ने अब कोर्ट में समर्पण करने की भी बात कही है। उसका कहना है कि वह अपनी लड़ाई कानून के दायरे में ही आगे ले जाएगी। हनीप्रीत ने यह भी कहा है कि राम रहीम के साथ उसके रिश्ते बाप-बेटी की तरह हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story