Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी लेटर बनाकर पुलिस वाला पहुंचा टिकट लेने, मुख्यमंत्री ने पकड़कर किया ये हाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी लेटर हेड बनाकर चाचा के लिए सीएम से भाजपा का टिकट मांगना हरियाणा पुलिस के एक सिपाही को भारी पड़ गया है। मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते के डीएसपी ने बुधवार को चरखी दादरी के बौंद कलां थाना क्षेत्र निवासी सिपाही गोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया।

Assembly Elections 2019: अमित शाह ने दिल्ली हरियाणा और झारखंड में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
X
BJP President Amit Shah appoints Election In-charge in many states updates

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी लेटर हेड बनाकर चाचा के लिए सीएम से भाजपा का टिकट मांगना हरियाणा पुलिस के एक सिपाही को भारी पड़ गया है। मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते के डीएसपी ने बुधवार को चरखी दादरी के बौंद कलां थाना क्षेत्र निवासी सिपाही गोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने देर रात उस कंप्यूटर की दुकान में छापा मारा जहां से फर्जी पत्र तैयार कराया गया था। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के अनुसार सिपाही गोपाल भारद्वाज 11 साल हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ है।

इस समय वह रेवाड़ी विजिलेंस में तैनात है। उसने अपने चाचा हरिओम भारद्वाज को भाजपा से टिकट दिलाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी लेटर हेड तैयार कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजा। इसमें हरिओम भारद्वाज को भाजपा से टिकट दिलाने के लिए लिखा गया था।

मुख्यमंत्री को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने मामले की जांच अपने उड़न दस्ते को दे दी। उड़न दस्ते की ओर से जांच पूरी करने के बाद मामला दर्ज किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशन शर्मा ने बताया कि हरिओम के पास तो भाजपा की सामान्य सदस्यता भ नहीं है। आरोपी का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story