बाजार में स्कूटी का तेल खत्म होने से भांजी रोने लगी, भीड़ ने बच्चा चोर समझ मामा पर किया हमला
मोती चौक पर रविवार को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने एक मामा की पिटाई कर दी। दरअसल हुआ यूं कि एक युवक अपनी भांजी को स्कूटी पर बैठाकर ले जा रहा था। तभी इस भीड़भाड़ वाले बाजार में स्कूटी का तेल खत्म हो गया। मासूम भांजी रोने लगी।

मोती चौक पर रविवार को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने एक मामा की पिटाई कर दी। दरअसल हुआ यूं कि एक युवक अपनी भांजी को स्कूटी पर बैठाकर ले जा रहा था। तभी इस भीड़भाड़ वाले बाजार में स्कूटी का तेल खत्म हो गया। मासूम भांजी रोने लगी।
बस फिर क्या था भीड़ ने उसे बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। राहत की बात यह है कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ की तो यह अफवाह निकली। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया है।
किराए पर रहता है परिवार
सेक्टर-3 में किराए के मकान पर रहने वाला 16 वर्षीय संदीप अपनी 3 साल की भांजी को स्कूटी पर बैठाकर घर जा रहा था। तभी मोती चौक के पास उसकी स्कूटी का तेल खत्म हो गया। स्कूटी पर बच्ची बैठी हुई थी और वह पैदल ही स्कूटी को लेकर चल रहा था।
घंटेश्वर मंदिर के सामने स्कूटी पर बैठी बच्ची रोने लगी। कुछ लोगों की नजर बच्ची और संदीप पर पड़ गई। फिर भीड़ ने बच्चा चोर कहकर शोर मचा दिया। पास गोकल गेट चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे और कुछ देर बाद ही सिटी पुलिस भी पहुंच गई। युवक को थाना ले जाया गया। जहां पूछताछ की गई तो पता चला कि वास्तव में बच्ची उसकी भांजी है।
पुलिस ने संदीप के परिजनों को भी थाना बुला लिया। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। पुलिस संदीप के साथ किसी भी प्रकार की हाथापाई से इंकार कर रही है। भीड़ को संदीप पर शक था। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वहां पहुंच गई। थाने लाकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। बच्ची उसकी सगी भांजी थी। संदीप के साथ भीड़ में किसी प्रकार की हाथपाई नहीं हुई।
-राजदीप, एसएचओ, सिटी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App