हिसार : जासूसी के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
हरियाणा के कैंट क्षेत्र में मिलिट्री इंटेलिजेंस और मिलिट्री पुलिस ने सेना की जासूसी के आरोप में तीन युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के हैं। जो सोशल मीडिया के जरिए यहां कि गतिविधियां पड़ोसी मुल्क में भेज रहे थे।

हरियाणा के कैंट क्षेत्र में मिलिट्री इंटेलिजेंस और मिलिट्री पुलिस ने सेना की जासूसी के आरोप में तीन युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के हैं। जो सोशल मीडिया के जरिए यहां कि गतिविधियां पड़ोसी मुल्क में भेज रहे थे।
पकड़े गए तीनों युवक मिलिट्री क्षेत्र में बन रही मेस बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन कंपनी के लेबर के तौर पर काम करने आए थे। उनकी गतिविधियों पर मिलिट्री ने नजर रखी तो कुछ संदिग्ध लगी। जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया।
मुजफ्फरनगर के मेहताब, रागीब और शामली के खालिद की मोबाइल चेक की गई। उसमें वहां के वीडियो क्लिप, व्हाट्सऐप वाइस और मिलिट्री क्षेत्र की कुछ फोटोग्राफ मिली है। जिसके बाद तीनों से पूछताछ के लिए हिसार सदर थाने के हवाले कर दिया गया।
बताया जा रहा कि एक इन तीनों में एक आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तानी जासूस के साथ बातचीत और वाट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल के के सुबूत मिले हैं। सेना के मुताबिक तीनों कंपनी का लेबर बनकर अंदर आ गए और अगले ही दिन से सेना की गतिविधियों को कैमरे में रिकॉर्ड करने लगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App