फर्जी डिग्री मामले में एक और गिरफ्तारी, रेवाड़ी पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया
रेवाड़ी में आंध्र प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी के नाम फर्जी डिग्री बनाने के मामले में पुलिस ने आज एक और गिरफ्तारी की है।

आंध्र प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी डिग्री बनवाने के मामले में क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए) धारूहेड़ा ने एक एक और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी महेंद्रगढ़ के नीमड़ी का निवासी हेमंत खुराना है। आरोपी अभी किसी अन्य मामले में नारनौल जेल में बंद था।
साथी प्रोफ़ेसर ने ही लगाए थे फर्जी डिग्री दिलाने के आरोप
सीआइए धारूहेड़ा प्रभारी कबूल सिंह ने बताया कि 26 सितंबर 2016 को शहर के अहीर कालेज में एक प्रोफ़ेसर ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि दक्षिण भारत के एक विश्वविद्यालय के नाम से लोगों को फर्जी डिग्री दी जा रही है। कालेज प्रबंधन के तत्कालीन चेययमैन एवं पूर्व विधायक राव यादुवेंद्र सिंह द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी।
एक आरोपी गजेंद्र की इस मामले में पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में हेमंत खुराना को गिरफ्तार किया गया है। इस पर आंध्र प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी के नाम पर लोगों को पीएचडी की फर्जी डिग्री देने के आरोप हैं। आरोपी ने महेंद्रगढ़ में गणनायक कल्चर एजुकेशन के नाम से सेंटर भी खोला हुआ था। अभी आरोपित से पूछताछ की जा रही है।