गुरुग्राम के कैसिनो पर पुलिस की रैड, लाखों रुपये के साथ 40 लोग पकड़े
पकड़े गए लोगों में कई रईस घरों के बच्चे भी शामिल है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Oct 2017 10:59 AM GMT
हरियाणा में गुरुग्राम के साउथ सिटी फेस वन में चल रहे कैसिनो पर पुलिस ने रैड मारी है। इस कार्रवाई में लाखों रुपयों के साथ 40 लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों में कई रईस घरों के बच्चे भी शामिल है।
Police busted a casino during raid in Gurugram's South City Phase I; more than 40 persons arrested, counting machine & Rs 20 lakh recovered.
— ANI (@ANI) October 12, 2017
इस मामले में पुलिस ने कैसिनो मालिक को भी गिरफ्तार किया है। काफी दिनों से इस कैसिनो को लेकर शिकायतें मिल रही थी। पुलिस इस मामले में लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। अभी यह पता नहीं चला है कि कैसिनो अवैध तरीके से कैसे चल रहा था।
पुलिस ने रैड के दौरान रुपये को काउंट करने वाली मशीन भी बरामद की है। 20 लाख रुपये तो रैड में कैश बरामद किए गए है। कई और चीजों को भी बरामद किया गया है। पुलिस को शंका है कि कैसिनो के तार कई बड़े लोगों से जु़ड़े हो सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story