खिलाड़ियों के साथ सरकार ने किया खेल, इनामी राशि में की लाखों की कटौती
एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेल में पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए ट्वीट किया कि हरियाणा ने देश को कई मेडल दिए, भले ही यह छोटा सा राज्य है पर यहां के खिलाड़ियों नें कई बार पूरे देश को गर्वित किया है। उनको मिलने वाली राशि में कटौती करके उनके मनोबल को न तोड़ा जाए।

एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की इनामी राशि में प्रदेश सरकार द्वारा कटौती करके भेजने से खिलाड़ियों का गुस्सा सामने आ रहा है। खिलाड़ियों ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी ट्वीट के जरिए जाहिर की।
एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेल में पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए ट्वीट किया कि हरियाणा ने देश को कई मेडल दिए, भले ही यह छोटा सा राज्य है पर यहां के खिलाड़ियों नें कई बार पूरे देश को गर्वित किया है। उनको मिलने वाली राशि में कटौती करके उनके मनोबल को न तोड़ा जाए।
हरियाणा के युवाओं ने देश को कइ बेहतरीन मेडल दिए है।भले ही एक छोटा सा राज्य है हरियाणा,पर यहां के खिलाड़ियों ने पूरे देश को कइ बार गर्वित किया है।उनको मिलने वाली राशि में कटौती करके उनके मनोबल को न तोड़ा जाए।मेरी हरियाणा सरकार से विनती है कि इस निर्णय पर दोबारा विचार करे@mlkhattar
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) 25 June 2019
पहलवान विनेश फौगाट ने बजरंग की बातो से सहमति दिखाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और लिखा कि आप हर बार यही कोशिश में रहते हैं कि कैसे खिलाड़ियों को परेशान किया जाए। उन्होंने हरियाणा को खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा अपमान करने वाली सरकार बताया। साथ ही फौगाट ने सरकार से सवाल किया कि आपने आज तक कितने खिलाड़ियों को प्राइज मनी और नौकरी देने का का काम किया है।
हर बार आप यहीं कोशिश में रहते हैं कैसे खिलाड़ियों को परेशान किया जाए।मैंने आज तक हरियाणा में खिलाड़ियों का इतना अपमान करने वाली सरकार नहीं देखी है। मैं पूछना चाहतीं हूँ आपसे आपने आज तक कितने खिलाड़ियों को प्राइज़ मनी और जॉब देने का काम किया है। @cmohry @anilvijminister
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) 25 June 2019
वहीं हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि खेल नीति के आधार पर पुरस्कार राशि वितरित की गई है, अगर कुछ गड़बड़ी है तो उन्हें विभाग से बात करना चाहिए। साथ ही विज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कभी भी खिलाड़ियों का अपमान नहीं किया।
Anil Vij, Haryana Minister on wrestlers Bajrang Punia & Vinesh Phogat's tweet: On the basis of sports policy prize money has been distributed. If there is some discrepancy they can speak to the department. We have never disrespected our sportspersons. pic.twitter.com/uKOtqIGBgQ
— ANI (@ANI) 26 June 2019
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने जिन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ के साथ एशियन गेम्स में भी पदक जीते थे उनकी कॉमनवेल्थ गेम्स की आधी इनामी राशि में कटौती कर दी, जिसको लेकर खिलाड़ियों में सरकार के प्रति गुस्सा आ गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App