पानीपत जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप, लड़की ICU में भर्ती
जब निर्भया के दोषियों को फांसी होने में कुछ दिन बचे हैं तब भी रेप की बढ़ती घटनाएं चिंता बढ़ा देती है। आज हरियाणा के पानीपत जिले में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया।

हरियाणा के पानीपत जिले में गैंगरेप का मामला सामना आया है। 2 लोगों ने मिलकर एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप किया है। नाबालिग लड़की अभी ICU वार्ड में भर्ती है। मॉडल टाउन के डीएसपी बिरजेन्द्र सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्ची अभी हस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि हम लड़की के बयान को रिकॉर्ड करेंगे फिर उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाएंगे।
Haryana: Minor girl allegedly gang-raped by two people in Panipat district. Model Town DSP Birjendra Singh says, "The girl is undergoing treatment in ICU ward. We will record her statement and take action accordingly". pic.twitter.com/8XssQhUxkx
— ANI (@ANI) January 25, 2020
जब निर्भया के दोषियों को फांसी होने में कुछ ही दिन ही बचे हैं तब ऐसी वारदात हमें सोचने पर मजबूर करती है कि हमारे देश की न्यायिक व्यवस्था में कुछ न कुछ कमी जरूर है। आज हमारे समाज की घिनौनी सच्चाई यह भी हैं कि इस तरह के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।