Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रोहतक में धड़ल्ले से चल रहा था ''ऑनलाइन सेक्स रैकेट'' ऐसे फूटा भंडा

शहर में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट को पकड़ने के लिए गांव पहरावर की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है।

रोहतक में धड़ल्ले से चल रहा था ऑनलाइन सेक्स रैकेट ऐसे फूटा भंडा
X

शहर में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट को पकड़ने के लिए गांव पहरावर की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। शिकायत में महिला ने उसके पति के मोबाइल पर गिरोह द्वारा अश्लील सामग्री भेजने व उन वीडियो को इंटरनेट पर डालने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच साइबर सैल के करवाने की मांग की है।

शिकायती पत्र में महिला ने बताया है कि गिरोह ने पहले भी कई झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं। कहीं ऐसा न हो कि उसके पति को भी ऐसे ही मामले में दोबारा फंसा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- अलर्ट! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में 24 घंटे बाद कभी भी आ सकता है भयंकर तूफान

महिला का कहना है कि शहर में कोई गिरोह है, जो ऑनलाइन सैक्स रेकेट चला रहा है। गिरोह लोगों के मोबाइल पर व्हाटस-एप के जरिए अश्लील विडियो सामग्री भेजकर समाज में लोगों का पथभ्रष्ट कर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।

उसके बाद उन विडियो को इंटरनेट पर डालकर गलत तरीके से पैसे भी कमा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मई 2016 में ऐसी ही अश्लील सामग्री उनके पति के व्हाट्स-एप पर भी आई थी, उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई थी।

जिसका विरोध करने पर उनके खिलाफ जुलाई 2016 में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया, जो न्यायालय में अभी भी विचाराधीन है। उनके पति के मोबाइल व सिम कार्ड की एफएसएल रिपोर्ट में वे निर्दोष पाए गए हैं। शिकायतकर्ता ने इसकी जांच साइबर सैल से करवाने की मांग की है।

एक और हो चुका है मामला दर्ज

शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले भी एक और मामला गिरोह के खिलाफ दर्ज हो चुका है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2018 में एक दिव्यांग लड़की के पास भी गिरोह द्वारा अश्लील वीडियो सामग्री भेजी गई थी, लेकिन शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई।

यह भी पढ़ें- 'दलित टूरिज्म' भाजपा की परम्परा नहीं: सुरेश राणा

जिसमें पीड़ित ने पुलिस की आरोपितों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। पीड़ित के अनुसार आज तक पुलिस ने किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी अपनी शिकायत में मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने साइबर सैल से इसकी जांच करवाने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द इस गिरोह का पर्दाफाश हो सके।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story