'आस्था रैली' में बोले अमित शाह- धारा-370 हटने के बाद विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा J&K और लद्दाख
केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जींद के एकलव्य स्टेडियम में 'आस्था रैली' को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान शाह ने कहा कि जब इससे पहले विधानसभा चुनाव में मैं हरियाणा आया था, तब 47 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनीं थी, अबकी बार मैं फिर आया हूं तो आपसे आह्वान करता हूं कि इस बार 75 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाइए।

केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जींद के एकलव्य स्टेडियम में 'आस्था रैली' को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान शाह ने कहा कि जब इससे पहले विधानसभा चुनाव में मैं हरियाणा आया था, तब 47 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनीं थी, अबकी बार मैं फिर आया हूं तो आपसे आह्वान करता हूं कि इस बार 75 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाइए।
उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए जो रोड़ा था वो अब हट गया है और मोदी जी ने नेतृत्व में अब जम्मू, कश्मीर और लद्दाख़ विकास के रास्ते में आगे बढ़ेगा।
धारा 370 हटने के बाद जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए जो रोड़ा था वो अब हट गया है और मोदी जी ने नेतृत्व में अब जम्मू, कश्मीर और लद्दाख़ विकास के रास्ते में आगे बढ़ेगा: श्री @AmitShah #AmitShahAtAsthaRally pic.twitter.com/2uP3uhZA3k
— BJP (@BJP4India) August 16, 2019
उन्होंने आगे कहा कि जो काम और सरकारें पांच साल में नहीं करती हैं वो काम मोदी सरकार ने 75 दिनों में पूरे किए हैं। सबसे बड़ा काम जो सरदार पटेल का सपना था कि पूरा देश अखंड भारत बने और इसमें अनुच्छेद 370 एक रुकावट था।
जो काम और सरकारें पांच साल में नहीं करती हैं वो काम मोदी सरकार ने 75 दिनों में पूरे किए हैं।
— BJP (@BJP4India) August 16, 2019
सबसे बड़ा काम जो सरदार पटेल का सपना था कि पूरा देश अखंड भारत बने और इसमें अनुच्छेद 370 एक रुकावट था: श्री @AmitShah #AmitShahAtAsthaRally https://t.co/iWNkwkq41z
उन्होंने कहा कि 370 हटाना अपने आप में बहुत बड़ा काम है और ये वही कर सकता है, जिसके मन में वोट बैंक का लालच न हो। मोदी जी कभी वोट बैंक के लालच में नहीं पड़े, उन्होंने हमेशा मां भारती की भलाई में फैसले लिए हैं।
शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा की है। कई सालों से इसकी सिफारिश होती रही, लेकिन इसकी घोषणा नहीं हो सकी। इससे युद्ध के समय सेनाओं के बीच बेहतर कॉओर्डिनेशन होगा और सेनाएं वज्र के समान दुश्मन का सामना करेंगी।
गृहमंत्री ने आगे कहा कि जो हरियाणा जमीनों के सौदे के लिए जाना जाता था, जो हरियाणा की सरकारें बिल्डरों के हाथों की कठपुतली बनीं थी, जहां नौकरी एक व्यवसाय बन गया था, वहीं मनोहर लाल खट्टर जी ने अपने एक ही टर्म में भ्रष्टाचार को भूतकाल बना दिया है।
उन्होंने कहा कि हर गांव में विकास पहुंचे, हर योग्य युवा को जातिवाद और भ्रष्टाचार के बिना नौकरी मिले, ऐसी व्यवस्था हरियाणा में भाजपा सरकार ने की है। करीब 50 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र देने का काम मनोहर लाल जी की सरकार ने किया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टटर ने कहा कि आजादी के बाद तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एकीकृत किया और अब वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को रद्द करके ऐसा ही किया है।
Haryana CM, ML Khattar : After independence, the then home minister Sardar Vallabhbhai Patel unified India, and now the present Home Minister Amit Shah has done the same by revoking Article 370 in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/h0DvtCQCzx
— ANI (@ANI) August 16, 2019
वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह ने कहा कि सत्तर सालों में जो नहीं हुआ वो सत्तर दिनों में हो गया। सरदार पटेल लौह पुरुष थे देश के पास स्टील नहीं था। आज हमारे पास देश में स्टेनलेस स्टील है, इसलिए मैं कहूंगा कि अमित शाह स्टील के आदमी हैं।
#WATCH Senior BJP leader Birendra Singh on #Article370Revoked: What did not happen in 70 years,has happened in 70 days. Sardar Patel was the Iron Man, because steel was not there back then. Today we have stainless steel in the country, so I would say Amit Shah is the man of steel pic.twitter.com/2pG1uV7GlF
— ANI (@ANI) August 16, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App