AMU विवाद: कैप्टन अभिमन्यु बोले, जाट राजा के नाम पर हो यूनिवर्सिटी का नाम, जानें कौन हैं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चला आ रहे विवाद में अब बीजेपी नेता और हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी सामने आ गए हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चला आ रहे विवाद में अब बीजेपी नेता और हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Elections 2018: पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, इतनी सीटों पर डाले जा रहे वोट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एएमयू विवाद पर बोलते हुए उन्होने मांग की है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदला जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जिन्ना ने देश को दो हिस्सों में बांटा है। लेकिन कही भी राजा राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की तस्वीर नहीं है। जिन्होंने यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दान में दी। जाट राजा के नाम पर हो यूनिवर्सिटी का नाम होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि राजा राजा महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। बता दें ये बयान उन्होंने रेवाड़ी में जाट धर्मशाला के एक कार्यक्रम के दौरान कहा है।
यह भी पढ़ेंः सीबीएसई ने जारी किया नया फरमान, निजी स्कूल नहीं कर सकेंगे फेल विद्यार्थियों को पास
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने जिन्ना की तस्वीर पर हो रहे विवाद को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भी लिखा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कई सांसदों ने तो जिन्ना को महान बताया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App