हरियाणा: बल्लभगढ़ में एक ही परिवार के चार सदस्यों की घर में घुसकर निर्मम हत्या
हरियाणा के बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) के सेक्टर-7 में डिजिटल एक्सरे क्लीनिक पर डॉक्टर, उनकी पत्नी, बेटी और दामाद की घर में घुसकर निर्मम हत्या (Murder) की गई है।

X
NirmalCreated On: 9 Nov 2019 11:13 AM GMT
हरियाणा के बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) के सेक्टर-7 में डिजिटल एक्सरे क्लीनिक पर डॉक्टर, उनकी पत्नी, बेटी और दामाद की घर में घुसकर निर्मम हत्या (Murder) की गई है। उनका घर पर ही क्लीनिक है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान डॉ परवीन मेहदीर्त्तरा (उम्र 65), भारती मेहदीरर्त्तरा (पत्नी), बेटी प्रियंका (32 साल) और दामाद सौरभ के रुप में हुई है। बेटा ड्यूटी पर गया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक पड़ोसियो ने सुबह जब देखा कि दरवाजे नहीं खुले तो उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बल्लभगढ़ के डीसीपी राजेश कुमार एसीपी जयवीर राठी पुलिस एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story