हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दीपिका पादुकोण पर दिया विवादित बयान, बताया मौकापरस्त
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक टीवी चैनल से खास बातचीत के दौरान दीपिका पादुकोण पर विवादित बयान दिया है। उन्होनें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उनके फिल्म छपाक को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि वे मौकापरस्त हैं।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल बिज ने एक टीवी चैनल से खास बातचीत के दौरान दीपिका पादुकोण पर विवादित बयान दिया है। उन्होनें अभिनेत्री दीपका पादुकोण को उनके फिल्न छपाक को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि वे मौकापरस्त हैं।
अनिल बिज ने आगे कहा कि ये सब तो व्यपारी लोग हैं, जो देश से मतलब के बजाय अपना माल बेचने से ज्यादा मतलब रखते हैं। दरअसल मामला था कि कुछ दिनों पहले ही जेएनयू के अदंर दिनदहाड़े मारपीट के बाद दीपका पादुकोण ने यहां के हालात जानने आई थी।
जिसके बाद से ही लोगों की उन पर कई तरह की विवादित टिप्पणी आना शुरू हो गई थी, जिसमें कुछ लोगों ने कहा कि अपने फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए आई है, तो प्रकाश जावेड़कर का कहना था कि भारत लोकतंत्र का देश है यहां सभी को बोलने की आजादी है।
अगर कोई अभिनेता हिंसा हुई जगहों पर जाते है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपने फायदे के लिए ही जा रहे है। हांलाकि दीपका पादुकोण के जेएनयू में आने के बाद से एक नया मुद्दा बन गया है, जहां लोग उनके फिल्म पर बैन लगाने के लिए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिए है। वहीं कुछ राज्यों में फिल्म को लगाने के लिए रोक लगा दी गई है।