हरियाणा सरकार का आत्मचिंतन शिविर आज, विपक्ष ने पूछे कई सवाल
हरियाणा में खट्टर सरकार का आत्मचिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है। 15 से 17 दिसंबर तक हिमाचल के टिंबर ट्रेल में आयोजित होगा।

हरियाणा में खट्टर सरकार का आत्मचिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है। 15 से 17 दिसंबर तक हिमाचल के टिंबर ट्रेल में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के लिए बड़े स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने अफसरों और मंत्रियों के साथ आत्म मंथन करेंगे। वहीं दूसरी तरफ इस खर्चे को लेकर विपक्ष सरकार को आड़े हाथों लेने में लगा है।
इसे भी पढ़ें- जीएसटी के बाद एक फरवरी को पेश होगा देश का पहला आम बजट
वहीं विपक्ष ने सवाल किया है कि आखिरकार सरकार को आत्मचिंतन करने के लिए इतने महंगे और लक्जरी रिजॉर्ट में जाने की जरुरत क्यों पड़ी। जहां एक कमरे का किराया ही रोजाना करीब 15 हजार रुपये देना पड़ता है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के इस आत्म चिंतन शिविर को सरकारी खर्च पर ऐश-परस्ती और छुट्टियां बिताना कह डाला। चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा में और भी कई ऐसी जगह हैं, जहां ये शिविर लगाया जा सकता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App