एसिड अटैक की पीड़िताओं को आर्थिक मदद देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने मंगलवार को तेजाब हमले की पीड़िताओं को आर्थिक सहायता देने को मंजूरी दे दी। अब इस अपराध की पीड़िताओं को मासिक पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Sep 2018 1:50 AM GMT
हरियाणा सरकार ने मंगलवार को तेजाब हमले की पीड़िताओं को आर्थिक सहायता देने को मंजूरी दे दी। अब इस अपराध की पीड़िताओं को मासिक पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया।
कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी है जो जीवनभर पीड़िता की आय का स्रोत बना रहेगा।
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह योजना तेजाब हमले की पीड़ित महिला या लड़की के लिए गरिमा के साथ जीने के अधिकार को एक हद तक बहाल करने की कोशिश करती है। दो मई 2011 के बाद तेजाब हमले की शिकार हुई कोई भी महिला इस योजना के दायरे में आएगी।
आर्थिक सहायता अक्षमता के प्रतिशत के आधार पर दी जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story