हरियाणा में खट्टर सरकार का बड़ा आदेश, दो दिन में बंद हो सभी मीट शॉप
हरियाणा में मीट खानों वालों को खट्टर सरकार ने बड़ा झटका दिया है वहीं इस आदेश के बाद मीट शॉप चलाने वाले भी परेशान हो गए हैं।

हरियाणा में मीट खानों वालों को खट्टर सरकार ने बड़ा झटका दिया है वहीं इस आदेश के बाद मीट शॉप चलाने वाले भी परेशान हो गए हैं।
एएनआई के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि गुरुग्राम में अवैध रूप से चल रही सभी मीट की दुकानों को बंद किया जाए। साथ ही सरकार ने टाइम देते हुए कहा कि सभी दुकानें 2 दिन के अंदर बंद होनी चाहिए।
Haryana: Government issued notice to shutdown illegal meat shops in Gurugram's Narsinghpur, Mohammedpur Jhandsa, Khandsa, Sec-46 and Sector-39 among other areas, within two days.
— ANI (@ANI) April 4, 2018
सरकार ने गुरुग्रा के नरसिंगपुर, मोहम्मदपुर झंडसा, खंडसा, सेक्टर-46 और 39 साथ ही इसके आप पास में बनी अवैध मीट शॉप्स को ये नोटिस जारी किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम की 90 फीसदी मीट की दुकानें बंद हो सकती है क्योंकि इनमें से ज्यादातर के पास लाइसेंस नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App