युवाओं को सरकारी गतिविधियों में शामिल करने पर विचार कर रही है हरियाणा सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को कहा कि ऐसा कर छात्रों को काम करते हुए अनुभव हासिल कराया जाएगा।

हरियाणा सरकार पढा़ई पूरी कर चुके छात्रों को सरकारी गतिविधियों में शामिल करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को कहा कि ऐसा कर छात्रों को काम करते हुए अनुभव हासिल कराया जाएगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक वह नैतिक मूल्यों और रोजगार क्षमता के लिए उच्च शिक्षा पर कुलपति सम्मलेन में बोल रहे थे। खट्टर ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार युवा ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के प्रति काम कर रही है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने रखी न्यू गुरुग्राम के पहले अत्याधुनिक पुलिस स्टेशन की आधारशिला
उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से उनकी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके वर्ग ( विषय ) के अनुसार विभागों की सर्वेक्षण , विभिन्न विकास कार्यों के मूल्यों का आकलन करने और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट ( डीपीआर ) जैसी विभिन्न गतिविधियों में लगाया जाएगा।
(भाषा-इनपुट)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App