हरियाणा सरकार ने बदले पांच मेट्रो स्टेशनों के नाम, अब इन नामों से होगी पहचान
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पांच मेट्रो स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में घोषणा करते हुए मुख्यमत्री खट्टर ने घोषणा की कि बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन के तीन और बल्लभगढ़ मेट्रो लाइन के दो स्टेशनों के नाम को बदला गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Sep 2018 7:39 AM GMT
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पांच मेट्रो स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में घोषणा करते हुए मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन के तीन और बल्लभगढ़ मेट्रो लाइन के दो स्टेशनों के नाम को बदला गया है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सीएम को पत्र भी लिखा था। उन्होंने दिल्ली मेट्रो प्रमुख मंगू राम से मुलाकात कर इसमें सहयोग करने का अनुरोध किया था।
अब बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नया नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन होगा। बल्लभगढ़ मेट्रो लाइन पर स्थित एमसीबी कालोनी स्टेशन का नाम भक्तिकाल के महान संत एवं कृष्ण उपासक संत सूरदास के नाम पर रखा गया है।
Haryana CM y'day announced renaming of MIE Metro Station,Bus Stand Metro Station,City Park Metro Station falling in Haryana segment on Bahadurgarh-Mundka Metro line,as Pandit Shree Ram Sharma Metro Station,Bahadurgarh City Metro Station& Brig. Hoshiar Singh Station respectively pic.twitter.com/cCRwcI32c8
— ANI (@ANI) September 13, 2018
ये भी पढ़ेंः HSCC में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी एनबीसीसी
बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन पर स्थित एमआईई मेट्रो स्टेशन का नाम पंडित श्रीराम शर्मा, सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन का नाम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड स्टेशन का नाम बहादुरगढ़ सिटी स्टेशन रखा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story