हरियाणा चुनाव : संवेदनशील एवं अति संवेदनशील एरिया में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पिहोवा, इस्माइलाबाद, बाबैन व लाडवा एरिया के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाका में आधिकारियों व कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकाल आम नागरिकों को जागरूक किया।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पिहोवा, इस्माइलाबाद, बाबैन व लाडवा एरिया के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाका में आधिकारियों व कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकाल आम नागरिकों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि 21 अक्तुबर को आम विधानसभा चुनाव होने वाला है।
शनिवार को उप पुलिस अधीक्षक पिहोवा के नेतृत्व में प्रभारी थाना पिहोवा निरीक्षक मलकीत सिंह के इलावा करीब 150 पुलिस कर्मचारियों ने जिला कुरूक्षेत्र के थाना पिहोवा के गांव संधौली, मुर्तजापुर, असमानपुर, थाना गुजरां, गुमथलागढू, करहा साहिब, इशाक, टियुकर, बोधानी व क़स्बा पिहोवा में फ्लैग मार्च किया।
इसके अलावा थाना इस्माइलाबाद के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व मे करीब पुलिस के करीब 120 पुलिस कर्मचारियों ने थाना इस्माइलाबाद के एरिया के गांव अजरावर, सैनी माजरा, ठोल, थडोली, ठसकाअली, मन्धेडी, बसंत पुर, बीजड पुर, तंगौरी, खेडी शहीदां में फ्लैग मार्च करते हुए कस्बा इस्माइलाबाद में दाखिल हुए और फ्लैग मार्च किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App