Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्वास्थ्य मंत्री ने भूपेंद्र हुड्डा को बताया पलटूराम, कहा, जनता इनकी कलाबाजियों से है वाकिफ

हरियाणा में चुनावी सरगर्मी अब लगातार बढ़ती जा रही है। एक दूसरे पर जुबानी वार का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा पर निशाना साधा।

स्वास्थ्य मंत्री ने भूपेंद्र हुड्डा को बताया पलटूराम, कहा, जनता इनकी कलाबाजियों से है वाकिफ
X
Haryana Election health minister anil vij target bhupendra hooda and selja

हरियाणा में चुनावी सरगर्मी अब लगातार बढ़ती जा रही है। एक दूसरे पर जुबानी वार का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा पर निशाना साधा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पलटूराम हैं। सरकार ने जब जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाती है तो वह इसका समर्थन करते हैं और अगले कुछ दिन बाह ही पलट जाता हैं और इसका विरोध करने लगते हैं।

उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कहने वाले अपनी कलाबाजियों से ऐसा कर पाने में असफल होंगे। कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में जनता जानती है इससे उनपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अर्टिकल 370 के हटाए जाने के फैसले का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस आर्टिकल की वजह से कश्मीर हमारा होते हुए भी एकदम अलग सा दिखता था। सरकार द्वारा उठाया गया कदम कश्मीर की जनता के लिए लाभकारी होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story