Haryana Assembly Election: मतदान की अपील करेंगे विदेशी कलाकार, 29 को है रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव
ये सभी विदेशी कलाकार (Foreign Artists) अपने अपने देश के पारंपरिक परिधानों (Traditional Dress) में होंगे। जुलूस आईसी कॉलेज (IC College) प्रांगण से चलकर मॉडल स्कूल (Model School) होता हुआ कोर्ट और फिर वहां से मानसरोवर पार्क (Mansarovar Park) होते हुए श्री राम रंगशाला पहुंचेगा।

इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल (International Youth Festivel) के कलाकार 29 सितंबर को शहर में जुलुस (Rally) निकालकर मतदान (Voting) करने की अपील करेंगे। जिला उपायुक्त आरएस वर्मा (RS Verma) ने बताया कि फेस्टिवल के सभी 700 से अधिक विदेशी कलाकार (Foreign Artist) शहर की सड़कों पर मतदान व स्वच्छता का संदेश देने के लिए निकलेंगे।
पारंपरिक परिधानों में निकालेंगे रैली
ये सभी कलाकार अपने अपने देश के पारंपरिक परिधानों में होंगे। जुलूस आईसी कॉलेज प्रांगण से चलकर मॉडल स्कूल होता हुआ कोर्ट और फिर वहां से मानसरोवर पार्क होते हुए श्री राम रंगशाला पहुंचेगा।
मिट्टी के कुल्हड़ों में ही दिया जाएगा पानी
उपायुक्त ने वीरवार को इस संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ये सभी कलाकार जब रंगशाला पहुंचेगे तो इन्हें मिट्टी के कुल्हड़ों में ही पानी दिया जायेगा। इसके अलावा इन सभी कलाकारों को भारत की सांस्कृतिक विरासत को झलकाता मिट्टी का ही गिफ्ट भी दिया जाएगा।
इसके अलावा सफाई कर्मचारी व विदेशी कलाकारों का एक सेल्फी सेशन भी होगा। गजेंद्र फौगाट ने बताया कि जुलूस के समापन के बाद विदेशी मेहमान कार्यक्रम स्थल जीडी गोयन्का स्कूल पहुंचेंगे और शाम को 6 बजे देश का पहला अंतरराष्ट्रीय युवा उत्सव शुरू होगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, उपमंडल अधिकारी नागरिक रोहतक राकेश कुमार व महम अभिषेक मीणा, वरिष्ठ नगर योजनाकार केके वाष्र्णेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App