गुरूग्राम: क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर किया हंगामा, पुलिस विभाग से मिला जवाब
हरियाणा के गुरूग्राम में जुर्म और होड़दंग को कम करने का वादा करने वाली पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है। गुरूग्राम में क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में बीच सड़क पर जमकर डांस किया।

हरियाणा के गुरूग्राम में जुर्म और होड़दंग को कम करने का वादा करने वाली पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है। गुरूग्राम में क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में बीच सड़क पर जमकर डांस किया।
वो यहीं नहीं रूका ये डांस और हंगामा तीन घंटों तक करता रहा। जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। घटना रविवार रात की है। नशे में धुत हरियाणा पुलिस के इस इंस्पेक्टर का नाम तरुण दहिया बताया जा रहा है।
Gurugram: Tarun Dahiya, an inspector in the crime unit of Nuh, parked his SUV in the middle of Sheetla Mata road, played loud music & danced with his friend, blocking traffic. He was reportedly drunk & argued with police as well who reached the spot to remove them. (29.07.18) pic.twitter.com/wnGItHiTVD
— ANI (@ANI) July 31, 2018
एएनआई के मुताबिक, तरुण दहिया ने अपनी गाड़ी बीच सड़क रोक दी और फिर गाड़ी की सभी खिड़कियां खोलकर तेज गाना बजाने लगा और इसके साथ ही वो अपने दोस्त के साथ बीच सड़क ही नाचने लगे।
इसके बाद वहां पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत करवाया। जब वहां के लोगों ने पुलिस वाले को हटने को कहा तो उसने कहा कि मैं इंस्पेक्टर हूं और रोड पर डांस कर सकता हूं।
ये भी पढ़ें - GST: रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन समेत रसोई का ये सामान हुआ सस्ता
वहीं दूसरी तरफ इस मामले के सामने आने के बाद शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इंस्पेक्टर को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App