हरियाणा: पुलिस महानिदेशक ने जारी किए अपराधिक आंकड़ें
हरियाणा में अपराधों मामलों को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने एक आंकड़ें जारी किए है । साथ ही उन्होंने कहा की राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का अपराधिक मामले दर्ज हुए है

हरियाणा में अपराधों को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने एक आंकड़ें जारी किए है। पिछले वर्ष की तुलना में अक्टूबर 2019 में कुल अपराध दर में 12.73% की कमी आई है। इस साल अक्टूबर में 10 हजार 316 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए। जिसमें 2018 में समान अवधि के मुकाबले 1505 मामलों की गिरावट देखी गई।
Haryana Director General of Police: Overall crime rate came down by 12.73 % in Oct 2019 in comparison to corresponding period of last year. 10,316 cases were registered in different police stations in Oct this year, which saw a decline of 1505 cases against same period in 2018. pic.twitter.com/vZBduSHd5h
— ANI (@ANI) November 15, 2019
शहर में महिला अभी भी सुरक्षित नहीं है
जहां हरियाणा पुलिस महानिदेशक कह रहे है की शहर में अपराधों में गिरावट दर्ज की है। वहीं दो पहले फरीदाबाद शहर में मेट्रो मोड के समीप से एक युवती को लिफ्ट देकर एक कार चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की दी। वहीं विरोध जताने पर पिस्टल का दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। पुलिस महानिदेशक कह रहे की पहले से हरियाणा में कम हुए है लेकिन राज्य में महिला अभी सुरक्षित नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App