हरियाणा सरकार के सरकारी वाहनों के इस्तेमाल के आदेश पर सीएम खट्टर ने दिया जवाब
हरियाणा सरकार ने अफसरों को सरकारी वाहनों के इस्तेमाल के आदेश पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है। खट्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पहले अधिकारी पैसा तो दें।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Oct 2018 11:27 AM GMT
हरियाणा सरकार ने अफसरों को सरकारी वाहनों के इस्तेमाल के आदेश पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है। खट्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पहले अधिकारी पैसा तो दें।
एएनआई के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकार के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो राज्य के अधिकारियों को व्यक्तिगत काम के लिए सरकारी वाहनों का उपयोग करने की इजाजत पर उन्होंने पैसा चुकाना होगा। इसके लिए एक हजार किलोमीटर पर एक हजार रुपये देने होंगे।
#WATCH Haryana CM Manohar Lal Khattar reacts to Haryana govt's order which allows state officials to use govt vehicles for personal work - Rs.1000 for 1000 km per month. (04.10.2018) pic.twitter.com/L424KAejmL
— ANI (@ANI) October 5, 2018
बता दें कि बीते दिन हरियाणा सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर कहा था कि अफसरों को अब अपने घर से ऑफिस जाने और 1,000 किलोमीटर तक गैर-आधिकारिक यात्रा के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने पर 1,000 देने होंगे।
बता दें कि इससे पहले उन्हें 400 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 400 हर महीने देने होते थे। हालांकि, मंत्रियों को पहले की तरह ही 400 रुपये का हर महीने भुगतान करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story