अमित शाह से मिले खट्टर, डेरा हिंसा पर दी सफाई, कहा- मैंने अच्छा काम किया
खट्टर ने इस्तीफे की मांग पर कहा ''जो मांगता है, वो मांगता रहे। हमने प्रदेश में अपना काम अच्छी तरह किया।''

डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में हुई हिंसा के बाद बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले।
इस मुलाकात में खट्टर ने बीजेपी अध्यक्ष को ताजा हालत की जानकारी दी और कहा कि प्रदेश में सभी कदम कोर्ट के आदेश के अनुसार उठाए जा रहे हैं। खट्टर ने बताया कि उन्होंने हर कदम हालात के अनुसार उठाए।
खट्टर ने इस्तीफे की मांग पर कहा 'जो मांगता है, वो मांगता रहे। हमने प्रदेश में अपन काम अच्छी तरह किया।'
Jo maangta hai vo maangta rahe, humne apna kaam acchi tarah kiya tha: Haryana CM ML Khattar on demands for his resignation pic.twitter.com/g5SemDLLNt
— ANI (@ANI) August 30, 2017
आपको बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने जब दोषी ठहराया था तो पंचकूला और सिरसा में डेरा समर्थकों ने जमकर हिंसा और जगह-जगह पर आगजनी की थी। जिसके बाद खट्टर सरकार पर सवाल उठने लगे थे और विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की थी।
इससे पहले जाट आंदोलन और बाबा रामपाल की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के मामलों की वजह से भी खट्टर प्रशासन आलोचना का शिकार रहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App