Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा: सीएम खट्टर ने गुरू गमन योजना के तहत 25 हाईटेक लो फ्लोर बसों को दिखाई हरी झंडी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहर के लिए 25 हाईटेक लो फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखायी। गुरूगमन योजना के प्रथम चरण के तहत इन बसों को हरी झंडी दिखायी गयी है।

हरियाणा: सीएम खट्टर ने गुरू गमन योजना के तहत 25 हाईटेक लो फ्लोर बसों को दिखाई हरी झंडी
X

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को शहर के लिए 25 हाईटेक लो फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखायी। गुरू गमन योजना के प्रथम चरण के तहत इन बसों को हरी झंडी दिखायी गयी है। इस योजना के तहत गुरूग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड पूरे शहर में विभिन्न चरणों में 200 बसे चलायेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरू गमन गुरूग्राम सिटी बस सेवा की शुरूआत आज सेक्टर 10 के बस डिपो से की । उन्होंने कहा कि 25 बसें सेक्टर दस बस टर्मिनल से रूट 212 पर दौड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें- मुद्रा नोटों से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की जांच के लिए कैट ने अरुण जेटली को लिखा खत

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बसों को आज हरी झंडी दिखायी गयी है उन बसों में अत्याधुनिक फीचर लगा होगा। इनमें स्मार्ट कार्ड टिकटिंग प्रणाली, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, आटोमेटिक बस व्हिकल लोकेशन प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस प्रणाली और अन्य व्यवस्था शामिल है।

उन्होंने कहा कि व्यस्ततम समय में नौ मिनट के अंतराल पर जबकि बाकी समय में 18 मिनट के अंतराल पर बसें चलेंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story