हरियाणाः सीएम ने हवाई दौरा कर बाढ़ का लिया जायजा, किसानों को मिलेगा मुआवजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हथनीकुंड बांध का हवाई दौरा किया। इस दौरान बाढ़ग्रस्त इलाकों का भी निरीक्षण किया।

देशभर में भारी बारिश के कारण कई राज्य के इलाके बाढ़ से प्रभावित है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हथनीकुंड बांध का हवाई दौरा किया। इस दौरान बाढ़ग्रस्त इलाकों का भी निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी, अब तक 70 लोगों की मौत और 77 घायल
इलाकों का दौरा करने के बाद संबंधित अधिकारियों से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों को राहत पहुंचाने में कोई लापरवाही ना बरती जाए। पीड़ितों को पूरा मदद देने पर ध्यान दें। साथ ही कहा कि सर्वे रिपोर्ट दें ताकि बाढ़ पीड़ितों को मद दिया जा सके।
मैं हथिनी कुंड का हवाई दौरा करके आया हूँ। इसमें पानी का स्तर काफी कम हो गया है।https://t.co/iWxgw3GgK8 pic.twitter.com/74TSoGz119
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 29, 2018
सीएम ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। राज्य सरकार की ओर से पीड़ितों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। संभावना है कि जल्द ही अधिकारियों की ओर से सर्वे आरंभ कराई जाएगी।
Haryana CM Manohar Lal Khattar conducted aerial survey of Hathnikund barrage yesterday. He has instructed the concerned officers to conduct a survey of flood affected areas. Farmers who have lost their crops to the flood will be provided compensation by the state govt. pic.twitter.com/1cADfzkGm8
— ANI (@ANI) July 30, 2018
बता दें कि राज्य का हथनीकुंड बांध पूरी तरह भर चुका है। साथ ही यमुना का पान भी खतरे के निशान के ऊपर है। हालांकि बाढ़ का नजारा पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। राहत टीम मदद करने में जुटी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App