हरियाणा बजट 2019 : सभी वर्गों को साधने के लिए सरकार ने नहीं लगाया कोई नया टैक्स
चुनावी साल में हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने अपना आखिरी बजट आज पेश किया। सोमवार को वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने साल 2019-20 का बजट पेश किया। क्योंकि इसी साल हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं इस वजह से सरकार ने बहुत ही सोच समझकर बजट पेश किया है।

चुनावी साल में हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने अपना आखिरी बजट आज पेश किया। सोमवार को वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने साल 2019-20 का बजट पेश किया। क्योंकि इसी साल हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं इस वजह से सरकार ने बहुत ही सोच समझकर बजट पेश किया है।
सरकार की कोशिश रही है कि मतदाताओं पर किसी भी तरह का कोई दबाव न बने। इसी लिए सरकार ने किसी भी तरह का अतिरिक्त कर नहीं लगाया है। कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने कुल 1 लाख 32 हजार 165 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है।
हरियाणा बजट 2019 : खट्टर सरकार के अंतिम बजट की ये हैं खास बातें
इस बजट में महिला एवं बाल विकास के लिए 1504.98 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए 223 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसके अलावा विकास एवं पंचायत विभाग के लिए 5194.16 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
बिजली विभाग के लिए 12988.62 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ है। विशेषज्ञों की माने तो इस साल हरियाणा का बजट चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Haryana budget 2019 haryana budget khattar government budget budget manohar lal khattar captain abhimanyu Delhi NCR News in Hindi Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR Hindi Samachar haryana budget haryana budget 2019 haryana budget 2019 live haryana budget 2019 highlights haryana budget 2019 date haryana budget news haryana budget 2019 news haryana budget live today haryana budget update haryana budget 2019 20 live haryana budget news live haryana budget 2019 update haryana budget s