Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा विधानसभा चुनाव : सन्नी दयोल आज करेंगे बादली विधानसभा में रोड शो

सांसद एवं लोकप्रिय अभिनेता सन्नी दयोल शनिवार को बादली हलके में भाजपा प्रत्याशी एवं कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ के समर्थन में रोड शो करते हुए 21 अक्टूबर को हलकावासियों से कमल का बटन दबाने का आहवान करेंगे।

पंजाब: भाजपा सांसद सनी देओल ने गुरदासपुर से नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि
X
BJP MP Sunny Deol Gurpreet Palheri as appointed her representative from Gurdaspur (Photo: ANI)

सांसद एवं लोकप्रिय अभिनेता सन्नी दयोल शनिवार को बादली हलके में भाजपा प्रत्याशी एवं कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ के समर्थन में रोड शो करते हुए 21 अक्टूबर को हलकावासियों से कमल का बटन दबाने का आहवान करेंगे।

औम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि सन्नी दयोल का रोड शो सुबह साढ़े नो बजे बुपनिया अखाड़ा से प्रारंभ होगा और बादली, लाडपुर, बामडौला, कुकडौला, मुनीमपुर ,कलोई, सिलानी,दादनपुर, माछरौली,कुलाना, कोका अहरी छपार, खुडन, एसपी माजरा, कासनी, सुबाना,बाबेपुर, गिरधारपुर होते हुए तुंबाहेड़ी पहुंचेगा। सन्नी दयोल के रोड शो को लेकर हलकावासियों में उमंग व उत्साह का माहौल है।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जिला पुलिस ने चारों विधानसभा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च में नौ कम्पनियों के अलावा डीएसपी, एसएचओ और पुलिस के जवान शामिल रहे। एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह के दौरान महम, कलानौर, गढ़ी सांपला किलोई समेत शहरी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ने मार्च निकाला हैै।

अर्धसैनिक बलों को भी क्षेत्र की निगरानी करवाई गई है ताकि चुनाव के दौरान उन्हें कहीं आने जाने में दिक्कतें पेश न आए। उन्हाेंने बताया कि इस दौरान मतदाताओं से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया गया है। अखाड़ों, पीजी, जिम, होटल की चेकिंग की जा रही है। बाहरी लोगों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story