Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तरफ से ललकारते नजर आएंगे नवजोत सिद्धू

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए उसने स्टार प्रचारकों की लिस्ट का खुलासा करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए पार्टी ने हाजिर जवाब नेता नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।

पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, विजिलेंस टीम ने कसा शिकंजा
X
Kartarpur Corridor : इमरान खान ने अपने पुराने मित्र नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा निमंत्रण

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए उसने स्टार प्रचारकों की लिस्ट का खुलासा करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए पार्टी ने हाजिर जवाब नेता नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।

पंजाब की राजनीति में अपनी ही पार्टी के निशाने पर रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाने का पुराना अनुभव है। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने पार्टी के लिए न सिर्फ पंजाब बल्कि देश के कई और राज्यों में चुनाव प्रचार किया था।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू न प्रदेश के किसी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं और न ही सरकार में मंत्री पद देख रहे हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू में पिछले कुछ दिनों से सबकुछ बेहतर नहीं चल रहा है।

पिछले दिनों मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद उन्हें स्थानीय निकाय मंत्री से हटाकर बिजली मंत्री बना दिया गया, इस फैसले से खफा सिद्धू ने बिजली मंत्रालय स्वीकार नहीं किया। इसको लेकर सीएम और सिद्धू में जमकर जुबानी वार हुआ।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। कांग्रेस 30 सिंतबर को अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगा। इसके बाद अगले 4 दिन के भीतर प्रत्याशी नामांकन करेंगे और इसके बाद चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे, 21 तारीख को मतदान होने हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story