हरियाणा चुनाव : शैलजा और हुड्डा में 'अपनों' को टिकट देने को लेकर फंसा पेंच, अंबाला बना अखाड़ा
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में प्रत्याशियों की सूची को लेकर प्रदेश कांग्रेस में अभी भी उथल-पुथल मची हुई है। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रत्याशियों के नामों की फाइनल सूची तैयार करने के बाद भी अभी तक घोषणा नहीं हो सकी है। कहा जा रहा कि पार्टी के दो बड़े नेताओं में अपने-अपने समर्थकों को लेकर गुटबाजी हो रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में प्रत्याशियों की सूची को लेकर प्रदेश कांग्रेस में अभी भी उथल-पुथल मची हुई है। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रत्याशियों के नामों की फाइनल सूची तैयार करने के बाद भी अभी तक घोषणा नहीं हो सकी है। कहा जा रहा कि पार्टी के दो बड़े नेताओं में अपने-अपने समर्थकों को लेकर गुटबाजी हो रही है।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Kumari Selja) और भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) अपने समर्थकों को टिकट देने के लिए अड़े हैं वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के समर्थकों ने भी दिल्ली में नारेबाजी करते हुए अपने समर्थको को टिकट देने की बात कही है।
उम्मीद थी कि पार्टी 30 सितंबर या फिर 1 अक्टूबर को लिस्ट जारी करेगी पर पार्टी के अन्दर मची कलह के कारण ऐसा नहीं हो सका है। 2 अक्टूबर को पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी क्योंकि इसके बाद नामांकन करने के दो ही दिन शेष रह जाएंगे।
कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा के बीच मचे बवाल के बीच अंबाला सीट फंसी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि वह यहां से सांसद रही हैं यहां के बारे में उन्हें अच्छी जानकारी है इसलिए उनके ही कहने पर प्रत्याशियों को टिकट दिया जाए।
वहीं भूपेंद्र हुड्डा चाहते हैं कि अंबाला से पूर्व विधायक निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा को प्रत्याशी बनाया जाए। अंबाला संसदीय सीट में ही नारायणगढ़ और साढौरा विधानसभा भी है जिसके लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर पार्टी में गर्माहट बढ़ी है।
बता दें कि हरियाणा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 78 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बची 12 सीटों के लिए भी जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी। 2 अक्टूबर को ही इनेलो अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगा। जजपा ने प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App