Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा चुनाव : 30 सितंबर को कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की लिस्ट, दिख सकता है गुटबाजी का असर

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan sabha Chunav) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 27 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है इसलिए पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करना शुरू कर दिया है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस 30 सितंबर को प्रत्याशियों की लिस्ट की घोषणा करेगा।

विधानसभा उपचुनावः विपक्षी महागठबंधन पर गहराया संकट, पांचों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस
X
Assembly By Election: Congress Will Field Candidates On Five Seats

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan sabha Chunav) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 27 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है इसलिए पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करना शुरू कर दिया है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस 30 सितंबर को प्रत्याशियों की लिस्ट की घोषणा करेगा।

गुरुवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistri) की अध्यक्षता में बैठक हुई। 28 और 29 सितंबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी उसके अगले दिन यानी 30 तारीख को पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक होगी और उसी दिन प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जाएगी।

गुरुवार को हुई बैठक में ये तय किया है कि 2014 विधानसभा चुनाव में पार्टी के जिन विधायकों ने जीत हासिल की है उनका टिकट बरकरार रखा जाएगा। साथ ही इस बार पार्टी का टिकट चाहने वालों के आवेदन लेना भी अब बंद कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के नेता भूपेंद्र हुड्डा व कुमारी सैलजा के दिल्ली आवास पर डेरा जमाए हुए हैं। पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी भी इसबार टिकट की दावेदारी में देखने को मिल रही है। पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का खेमा अलग थलग पड़ा हुआ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story