Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो-जजपा में सुलह के प्रयास तेज, खाप प्रतिनिधि बोले-जल्द हो फैसला

Haryana Assembly Elections 2019: हरियाणा के बड़े सियासी चौटाला कुनबे को फिर एकजुट का प्रयास तेज है। कुछ खाप प्रतिनिधियों ने इसका बीड़ा उठा रखा है। खाप नेताओं ने बुधवार को चौटाला की पंचायत से भी समर्थन मांगा जननायक जनता पार्टी के संरक्षक चौटाला से मांग की कि वे जल्द फैसला लें, क्योकि समय कम है और चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो-जजपा में सुलह के प्रयास तेज, खाप प्रतिनिधि बोले-जल्द हो फैसला
X

हरियाणा के बड़े सियासी चौटाला कुनबे को फिर एकजुट का प्रयास तेज है। कुछ खाप प्रतिनिधियों ने इसका बीड़ा उठा रखा है। खाप नेताओं ने बुधवार को चौटाला की पंचायत से भी समर्थन मांगा जननायक जनता पार्टी के संरक्षक चौटाला से मांग की कि वे जल्द फैसला लें, क्योकि समय कम है और चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है।

चौटाला परिवार की एकजुटता को लेकर प्रयास कर रहे हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल व खाप प्रतिनिधि बुधवार को ओम प्रकाश चौटाला के पैतृक गांव चौटाला पहुंचे और ग्रामवासियों से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की। रमेश दलाल ने चौटाला गांव में पंचायत कर ग्रामवासियों के सामने चौटाला परिवार की एकजुटता की मुहिम में भूमिका निभाने के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे पंचायत ने स्वीकार लिया ।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, पंजाब के पूर्व सीएम सरदार प्रकाश सिंह बादल, जजपा के संरक्षक डॉ अजय चौटाला, इनोलो के विधायक अभय चौटाला पहले ही खाप पंचायतों को इस मुहिम को आगे बढ़ने के लिए अधिकृत कर चुके हैं । मगर दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को बयान दिया था कि डॉ अजय चौटाला के पैरोल पर बाहर आने पर ही वह परिवार के राजनीतिक एकजुटता पर फैसला करेंगे।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story