पुलिस को चेकिंग के दौरान कार में मिले 1 करोड़ 33 लाख रुपए, संतोषजनक जवाब न मिलने पर पैसे जब्त
देवेश नाम के ड्राइवर से जब पुलिस ने इतनी बड़ी रकम को लेकर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके कारण पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके रुपया कब्जे में ले लिया।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर पूरे प्रदेश का प्रशासन मुस्तैद है। चुनाव को पैसे से प्रभावित न किया जा सके इसलिए पुलिस प्रशासन जगह-जगह नाकेबंदी करके गाड़ियों की जांच कर रहा है। गुरुवार को गुरुग्राम के एमजी रोड पर भी पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी।
शाम करीब 4 बजे पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में चेक किया गया तो 1 करोड़ 33 लाख रुपए बरामद हुए। इतनी भारी रकम मिलते ही पुलिस टीम ने गाड़ी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
देवेश नाम के ड्राइवर से जब पुलिस ने इतनी बड़ी रकम को लेकर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके कारण पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके रुपया कब्जे में ले लिया।
मामला पैसे से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है, अब आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि चुनाव होने के कारण पैसा जब्ती की कई और खबरे आ चुकी हैं।
पिछले दिनों रोहतक और हिसार में भी पुलिस ने गाड़ियों में भारी मात्रा में पैसा बरामद किया था। उस मामले में भी आरोपी व्यक्तियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था जिसके कारण पुलिस ने करीब 11 लाख रुपए अपने कब्जे में कर लिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App