हरियाणा चुनाव : चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च मे थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार व थाना मॉडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च गांव निम्बरी से शुरू होकर जालपाड़, बाबरपुर जीटी रोड, रामलाल चौक, मॉडल टाउन के अतिरिक्त विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।

पानीतप जिला में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व भय मुक्त माहोल मे संपन्न करवाने व कानून एवं व्यवस्था को लेकर पानीपत पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार जी के दिशा निर्देशानुसार वीरवार को थाना सदर, मॉडल टाउन व समालखा क्षेत्र मे जिला पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों द्वारा उप पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च मे थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार व थाना मॉडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च गांव निम्बरी से शुरू होकर जालपाड़, बाबरपुर जीटी रोड, रामलाल चौक, मॉडल टाउन के अतिरिक्त विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।
डीएसपी जयप्रकाश ने बताया कि जिला में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त माहोल मे संपन्न करवाने के लिए तथा आमजन को निर्भिक होकर मतदान करवाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन से जिला पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान जनसाधारण को बताया गया की किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे। शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
उन्होंने, कानून व्यवस्था बनाए रखने में लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जो कोई चुनाव प्रक्त्रिया को बाधित करने या किसी भी तरह से कानून.व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कानून अनुसार कड़ी से कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इधर, उप पुलिस अधीक्षक समालखा प्रदीप कुमार के नेतृत्व में समालखा शहर के मुख्य मार्गों व कालोनियों मे फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मे थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सज्जन सिंह, जिला पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवान मौजूद रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App