Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा चुनाव 2019 : ....तो इस कारण 23 सितंबर को तय होगी विधानसभा चुनाव की तारीख

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। सभी पार्टियां प्रदेश में जनमत को अपने पाले में करने में लगी हैं। पिछले एक हफ्ते से रोज यही कहा जा रहा कि चुनाव आयोग आज या कल में तारीखों का ऐलान कर देगा पर अभी तक किसी तरह का कोई ऐलान नहीं हुआ है।

सुभाष गुप्ता बोले: 20 साल तक कांग्रेस में नहीं मिला मान-सम्मान, अब BJP के लिए दिन-रात करुंगा काम
X
Subhash Gupta Says Congress Did Not Gave Respect In 20 Years, Now Work For BJP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। सभी पार्टियां प्रदेश में जनमत को अपने पाले में करने में लगी हैं। पिछले एक हफ्ते से रोज यही कहा जा रहा कि चुनाव आयोग आज या कल में तारीखों का ऐलान कर देगा पर अभी तक किसी तरह का कोई ऐलान नहीं हुआ है।

अभी तक कहा जा रहा था कि 20 अक्टूबर को चुनाव आयोग चुनाव (Election Commission) कार्यक्रम को जारी कर देगा, पर अब कयास लगाए जा रहे कि 23 सितंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग केंद्रीय चुनाव आयोग के इशारे के इंतजार में बैठा है।

गौरतलब है कि किसी राज्य के विधानसभा चुनाव के एक चरण को पूरा करने में 4 हफ्ते का समय लगता है। प्रदेश में 2 नवंबर से पहले नई सरकार को अपना कार्यकाल शुरू करना होगा इसलिए चुनाव की तारीख 23 तारीख को तय की जा सकती है।

वहीं कहा ये भी जा रहा कि लिपिक के 4858 पदों के लिए 21,22 व 23 सितंबर को प्रदेश में परीक्षा होनी है। इसमें करीब 16 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए भी चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी हो रही है।

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2014 में चुनाव 15 अक्टूबर को एक ही चरण में पूरा किया गया था। मतदान के चार दिन बाद यानी 19 अक्टूबर मतगणना हुई और 26 अक्टूबर को नई सरकार ने पद ग्रहण किया। इस तरह पुरानी सरकार का कार्यकाल 26 सितंबर को खत्म हो जाएगा। और 2 नवंबर से नई सरकार को अपना कार्यकाल शुरू करना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story