Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले बदला गया अंबाला का एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर, ये है कारण

हरियाणा विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले चुनाव आयोग ने अंबाला में नियुक्त एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर को बदल दिया है।

विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले बदला गया अंबाला का एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर
X
Ambala's Expenditure Observer changed two days before the assembly elections

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने अंबाला जिले के ऐक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर (Expenditure Observer) को बदल दिया है। ऐक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर को बदलने का कारण उनका प्रदर्शन है। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि ऐक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर द्वारा प्रर्वतन गतिविधियों की देखरेख सही तरह से नहीं की जा रही थी।

एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर का मुख्य काम प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की देखरेख करना होता है। बता दें, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले निर्धारित की गई तीन तिथियों 10,14 और 18 अक्टूबर को सभी दलों के उम्मीदवारों को एक्सपेंडीचर ऑब्जरवर के सामने अपने चुनावी खर्च का ब्योरा पेश किया जाना था। जिसे नहीं करने पर उम्मीदवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान था। इसके तहत दो उम्मीदवारों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया जा चुका है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story